Chandil (Dilip Kumar) : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को चांडिल कॉलेज मोड़ स्थित श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा का झंडा जुलूस निकाला गया. आन, बान व शान के साथ निकले झंडा जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रभु श्रीराम व हनुमान के जयकारा लगाया. जुलूस के दौरान हनुमान भक्त खिलाड़ियों ने लाठी-डंडा, तलवार, ट्यूब लाइट समेत अन्य अस्त्र-शस्त्रों से हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. जुलूस में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा के जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई, पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक, नीमडीह की पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री अनिता पारित, गम्हरिया की पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री सारथी महतो समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : जिप उपाध्यक्ष ने किया क्षेत्र भ्रमण, जलजीवन मिशन में अनियमितता की मिली शिकायत
हनुमान जन्मोत्सव पर की पूजा-अर्चना
इसके पूर्व सुबह चांडिल कॉलेज मोड़ स्थित बजरंग बली के विशाल मूर्ति पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने बीर बजरंग की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की मन्नते मांगी. इसके बाद अखाड़ा की ओर से दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. यहां दूर-दराज से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे. महाप्रसाद का वितरण करने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों और पत्रकारों को पगड़ी और बजरंगबली का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मान समाराेह के बाद झंडा जुलूस निकाला गया. मंदिर से प्रारंभ होकर जुलूस चांडिल बाजार बस स्टैंड, चौक बाजार होते हुए एनएच 32 के रास्ते तांती बांध तक गया. इस दौरान जगह-जगह खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : हनुमान जयंती पर भाजपा कार्यालय झरिया में सुंदरकांड का पाठ
झांकी देखने को उत्सुक दिखे लोग
श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की ओर से निकाले गए भव्य झंडा जुलूस में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. जुलूस में सबसे आगे श्रीराम परिवार की झांकी रथ पर सवार थी. रथ में श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकार काफी आकर्षक लग रहे थे. वहीं एक वाहन में सवार भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के अलावा राधा-कृष्ण की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी. नृत्य करते कलाकार जुलूस देखने पहुंचे श्रद्धालुओं को उत्साहित कर रहे थे. इसके अलावा झांकियों मेें बजरंगबली, श्रीराम, परशुराम जुलूस में आकर्षण का केंद्र रहे. इसके साथ ही जुलूस में स्टेच्यू मैन भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. जुलूस देखने पहुंचे लोग झांकियों के साथ सेल्फी लेते दिखे. जुलूस के साथ अखाड़ा कमेटी के संरक्षक राकेश वर्मा, अध्यक्ष मनोज सिंह, लाइसेंसी दिवाकर सिंह के अलावा कमेटी के सभी पदधारी व सदस्य भी साथ चल रहे थे.
Leave a Reply