Chandil (Dilip Kumar) : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रविवार को सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चांडिल स्थित बाबुर बगान में हूल दिवस के अवसर पर युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन के कार्यक्रम में कुल 140 विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और मार्गदर्शक के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा से डॉ मनोज कुमार, अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर से डॉ रूपा सरकार, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार सिंह और लोको पायलट साधन महतो शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में मिशाल पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : ईचागढ़ के मिलन चौक में खुला आजसू का कार्यालय
मार्गदर्शन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
कार्यक्रम के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा से डॉ मनोज कुमार उपस्थित छात्र-छात्राओं को भविष्य किस प्रकार संवारा जाए, इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी को सफलता प्राप्त करने के गुर भी बताए. डा. श्वेता श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्या और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पड़ने वाली बाधा के बारे में बताया. साधन महतो ने ग्रामीणा विद्यार्थियों की समस्या और उनके निदान पर विस्तार से बताया. विद्यार्थी समस्या से किस प्रकार छुटकारा पा सकते हैं, इसकी चर्चा की. वहीं डाॅ. रूपा सरकार ने विद्यार्थियों के बीच मोटीवेशनल स्पीच दिया. डॉ संतोष कुमार सिंह ने हुल दिवस के बारे में बताते हुए हुल क्रांति के नायकों के जीवनी पर प्रकाश डाला.
[wpse_comments_template]