Chandil (Dilip Kumar) : जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार डाटू सिंह सरदार को जमानत मिल गई है. नीमडीह थाना क्षेत्र के चालियामा पंचायत के बाधडीह गांव निवासी डाटू सिंह सरदार का बुधवार को समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वन विभाग ने छह जून को जंगली सूअर का शिकार कर मांस पकाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. एक माह बाद जिला न्यायलय से 16 जुलाई को डाटू सिंह जमानत पर रिहा होकर घर पहुंचे. बुधवार सुबह झारखंड आंदोलनकारी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम अपने सहयोगियों के साथ राहुल पैलेस होटल में डाटू सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि भोले-भाले आदिवासियों को झूठे केस में फंसाकर वन विभाग अन्याय कर रहा है. इसके विरोध में दलमा वनक्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति नीमडीह, बोड़ाम, पटमदा, चांडिल व एमजीएम के बैनर तले आंदोलन किया गया. शिकार करना आदिवासियों के पूर्वजों द्वारा चलाई गई परंपरा है. इस पर रोक लगाना हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वन्य जीव-जंतु दलमा सेंचुरी से पलायन कर रहे हैं. पांच वर्षों से दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जंगल से हाथी का झुंड भोजन पानी की तलाश में पलायन कर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव के आसपास में डेरा डाले हुए है. वन्य जीव जंतु विलुप्त होने के कगार पर हैं, इसका जिम्मेदार कौन हैं. इस अवसर पर लाल माहोन गोराई, विश्वनाथ मंडल, तारा माझी, राजेन टुड्डू, भास्कर टुड्डू, बलदेव बेसरा, सुखदेव सिंह सरदार, दिनवंधु सिंह, रविंद्र सरदार, मलिंद्र सिंह, रंजित सिंह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बेबाक पत्रकारिता के लिए जाने जाएंगे शेख अलाउद्दीन : अर्जुन मुंडा
Leave a Reply