Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र से एक झुंड के वापस जाने के उपरांत दूसरा झुंड आ जाता है. पश्चिम बंगाल की ओर से करीब एक दर्जन हाथियों का झुंड वर्तमान में कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लेटेम्दा, तुलीनडीह के जंगलों में घूम रहा है. जंगली हाथियों के फिर से क्षेत्र में पहुंचने से लोगों के बीच दहशत है. लेटेमदा गांव में शुक्रवार को अहले सुबह लगभग 4 बजे एक दर्जन हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने लेटेमदा के कार्तिक महतो और बरूण कुमार महतो की मक्का की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं सुबोध चंद्र महतो का नेनुआ और धान का बिचड़ा नष्ट कर डाला. गांव के अश्विनी कुमार महतो और रामनाथ महतो का केला का पौधा भी नष्ट कर दिया. इस क्षेत्र के ग्रामीण पूरी तरह कृषि पर ही आश्रित हैं. जंगली हाथियों का झुंड आने के कारण क्षेत्र के किसान अब अपने खेतों तक भी नही जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी रात भर उत्पात मचा कर सुबह तुलीनडीह जंगल की ओर चले गए. अभी खेती का समय है. सुबह से शाम तक खेतों में काम करना पड़ता है. क्षेत्र में हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए है. इससे खेतों में जाना भी खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से भगाएं, ताकि किसान सुरक्षित खेती कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मुहर्रम को लेकर इमामबाड़ा व कर्बला में चढ़ाया गया निशान
Leave a Reply