Chandil (Dilip Kumar) : मोहर्रम त्योहार को लेकर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. 17 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम त्योहार के आयोजन और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कपाली ओपी की ओर से जानकारी दी गई कि इस वर्ष कपाली क्षेत्र में दो दिन 16 और 17 जुलाई को जुलूस निकाला जाएगा. इसके अलावा चांडिल, नीमडीह व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस व ताजिया 17 जुलाई को निकाला जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि बैठक में आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के चोरों प्रखंड क्षेत्र के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आदिवासी ही पर्यावरण के असली संरक्षक – मनीष कुमार
Leave a Reply