Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड में लॉटरी टिकट बेचना कानूनन जुर्म है, लेकिन पश्चिम बंगाल से सटा होने के कारण चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लॉटरी का अवैध कारोबार होता है. इसका खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को पुलिस ने सादे लिबास में छापामारी कर तीन लोगों को लॉटरी का अवैध कारोबार करने के आरोप में पकड़ लिया. चांडिल स्टेशन चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क पर छापामारी अभियान चलाकर नीमडीह थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी का कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें : विस परिसर में 75वें वन महोत्सव का आयोजन, बोले सीएम-आज का दिन प्रकृति से हस्ताक्षेप की भरपाई का है
तीनों की गिरफ्तारी के बाद इस बात पर मुहर लग गयी कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का अवैध कारोबार व्यापक रूप से फल-फूल रहा है. गरीब-मजदूर वर्ग के लोग रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी में फूंक रहे हैं. अवैध लॉटरी के खिलाफ विभिन्न मंचों से आवाज उठती रही है, लेकिन जनता की आवाज जिम्मेदारों के कानों तक नहीं पहुंच पा रही थी.
इसे भी पढ़ें : मेडिका हॉस्पिटल को जिला कंज्यूमर फोरम से नोटिस जारी
डीआईजी के साले के नाम लेकर चलता है धंधा
नीमडीह थाना की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्टेशन रोड में अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है. इसके बाद नीमडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सादे लिबास में छापामारी की. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लॉटरी की खरीद-बिक्री कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाए युवकों के पास से पुलिस ने लॉटरी के अलावा नकद राशि व मोबाइल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार इस गौरखधंधे में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई सफेदपोश भी जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : संत अन्ना समाज की संस्थापिका के सिखाये मार्ग पर चलने की जरुरत : आर्च बिशप विंसेंट
शुक्रवार की सुबह अचानक की गई छापामारी से गैर कानूनी कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. लॉटरी का गैरकानूनी काम सभी बड़े ही ठाट से अंजाम देते हैं. अवैध कारोबारी इस धंधे में डीआईजी के साले का जुड़े रहने की बात कहकर अपना कारोबार चला रहे थे. लोगों के बीच कहा करते थे कि स्वयं डीआईजी साहब के साले इस धंधे में हैं तो कोई क्या बिगाड़ लेगा. वहीं पुलिस की छापामारी के बाद तीन लोगों के पकड़े जाने पर अवैध कारोबारियों में दहशत है.
इसे भी पढ़ें : महाधिवक्ता कार्यालय में लीगल रिटेनर के लिए निकली नियुक्ति, इस दिन तक दे सकते हैं आवेदन
गांव-गांव तक पहुंचा धंधा
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दिन पर दिन अवैध लॉटरी का कारोबार फैलता जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर, चाय की दुकानों में होटल और ढाबों में खुलेआम लॉटरी के बिक्री होते देखा जा सकते हैं. दरअसल चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जो लाॅटरी टिकट खरीदते हैं, वह नकली होता है. नकली लॉटरी छपवाकर यहां के कारोबारी उसे बाजार में बेचते हैं और पश्चिम बंगाल की लॉटरी के तर्ज पर इनाम देने की बात कहते हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विस मॉनसून सत्र : सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
अवैध लॉटरी का गोरखधंधा गांवों तक अपना पांव पसार चुका है. क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के तेजी से फैलने पर लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की चुप्पी, राजनीतिक दबाव का परिणाम भी हो सकता है. पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने के कारण अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. अवैध लॉटरी के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं. घर में पारिवारिक कलह बढ़ रहा है.
Leave a Reply