- जल संसाधन मंत्री का किया गया अभिनंदन
Chandil (Dilip Kumar) : सीएनटी एक्ट उल्लंघन के मामले मामले संज्ञान में आते हैं तो उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे. आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को नहीं बेची जा सकती है. यह बातें जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को चांडिल में स्वागत समारोह में कहीं. रांची से घाटशिला जाने के क्रम में जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन का चांडिल में जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन किया गया. रांची से चौका पहुंचने पर चौका थाना के सामने फूलो-झानो चौक में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में मंत्री रामदास सोरेन को बुके देकर स्वागत किया गया. रामदास सोरेन को जल संसाधन मंत्री बनाए जाने पर सुखराम हेम्ब्रम ने उन्हें बधाई दी. मौके पर पातकोम दिशोम माझी पारगाना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी, जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं चांडिल गोलचक्कर में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू के नेतृत्व में मंत्री रामदास सोरेन का स्वागत व अभिनंदन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मेगा निःशुल्क ईसीजी शिविर में 500 की हुई जांच
सोमवार को करेंगे समीक्षा बैठक
जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार में काम करने के लिए बहुत कम समय मिला है. प्रयास रहेगा कम समय में ही प्राथमिकता के आधार पर कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिखे. उन्हें चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्याएं पता है. बहुत विस्थापितों को ना मुआवजा मिला है ना पुनर्वास की सुविधा. ऐसी ही कई समस्या और उनके समाधान को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेने और सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सोमवार को जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक होगी. इसमें विभाग के कार्यों की जानकारी लेंगे और विस्थापितों के हित में काम को आगे बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए भाजमो जिलाध्यक्ष, हुआ स्वागत
Leave a Reply