Chandil (Dilip Kumar) : विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से शनिवार को विशाल बहा सेंदरा यात्रा निकाला गया. पुराना हाई स्कूल मैदान, ईचागढ़ से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए बाहा सेंदरा यात्रा गांगुडीह स्थित पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ पहुंचा, जहां यात्रा का समापन हुआ. आदिवासी समन्वय समिति चांडिल अनुमंडल, पातकोम दिशोम माझी परगना महाल चांडिल, संयुक्त ग्रामसभा इचागढ़ और झारखंड दिशोम बाहा सरहुल कमेटी गोलचक्कर के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई सेंदरा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पारंपरिक वेशभूषा में सेंदरा यात्रा में शामिल लोग हाथों में सरना झंडा, सखुआ डाली, तीर धनुष, तलवार और पारंपरिक वाद्य यंत्र लिए थे.

इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : रामनवमी शोभायात्रा में डीजे बजाने पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
शहीदों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पुराना हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर सेंदरा यात्रा खुदियाडीह होते हुए चौका पहुंचा. यात्रा में शामिल लोग चौका मोड़ पर प्रदर्शन किए और मुखिया होटल के लिए रवाना हुए. मुखिया होटल में प्रदर्शन करने के बाद सभी चांडिल गोलचक्कर पहुंचे, जहां वीर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सेंदरा यात्रा चांडिल बाजार पहुंचा. बाजार में भव्य सेंदरा प्रदर्शन करते हुए स्टेशन की ओर निकले. जहां से वापस डैम रोड होते हुए सेंदरा जात्रा पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ गांगुडीह पहुंचे. जाहेरगाड़ में परंपरा के अनुसार हथियारों की पूजा की गई. इसके साथ ही सभी ने एक साथ मिलकर सरहुल नृत्य किया. ढोल, मांदर और नगाड़ों की थाप पर थिरकते पैर सरहुल की विशिष्टता दर्शा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : कसमार : फार्मटांड़ में चहारदीवारी निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
समाज सिंगराई में दी गई सामाजिक शिक्षा
विशाल बाहा सेंदरा यात्रा के तहत पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ में समाज सिंगरई नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर ओड़िशा से आए सोनाराम बेसरा और उनके सहयोगियों द्वारा उपस्थित लोगों को नृत्य और गीतों के माध्यम से सामाजिक शिक्षा दी गई. वहीं सेंदरा के दौरान सेंदरा वीरों ने जंगल में शिकार कर एक सूअर का शिकार किया गया. सरहुल नृत्य के दौरान शिकार लेकर सेंदरा वीर जाहेरगाड़ पहुंचे, जहां सभी ने सेंदरा वीरों का हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही तीन दिवसीय सरहुल पर्व का विधिवत समापन हुआ. सेंदरा यात्रा में पूरे अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.