Chandil (Dilip Kumar) : अलग झारखंड राज्य गठन के आंदोलन में अग्रणी व महती भूमिका निभाने वाले शहीद निर्मल महतो की 35वीं शहादत दिवस सोमवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मनाई गई. इस दौरान कृतज्ञ लोगों ने उन्हें फुल माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहादत दिवस के मौके पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के खूंचीडीह, रघुनाथपुर, झिमड़ी आदि स्थानों में स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्यों ने फुल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व संस्थानों ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद निर्मल महतो को नमन किया.
इसे भी पढ़ें : विश्व आदिवासी महोत्सव: भूपेश बघेल और गुरूजी होंगे मुख्य अतिथि, हेमंत ने लिया तैयारियों का जायजा
जुलूस की शक्ल में उलियान पहुंचे ईचागढ़ विस क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ता
शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता व कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में उलियान पहुंचे. इसके पूर्व ईचागढ़ विस क्षेत्र के चारों प्रखंड ईचागढ़, चांडिल, नीमडीह व कुकड़ू के नेता व कार्यकर्ता चांडिल में एकत्रित हुए और एकसाथ जुलूस की शक्ल में जमशेदपुर के उलियान में आयोजित शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए. यहां झामुमो के वरिष्ठ नेता गुरुचरण किस्कू, पप्पु वर्मा समेत चारों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष व कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शमिल थे.
Leave a Reply