Dilip Kumar
Chandil : नशा के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौराना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस कप्तान को मिली सूचना के बाद चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. इसकी जानकारी पुलिस कप्तान डाॅ. बिमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रात के वक्त एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग के पास टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर एक ट्रेलर में लोड गांजा को बरामद किया गया. वहीं ट्रेलर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
27 बोरा में मिला 810 किलो गांजा
पुलिस कप्तान ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को देखकर चौका की ओर से रांची की ओर जा रहा एक ट्रेलर संख्या यूपी 25 सीटी 3786 से तीन लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने इनमें से दो को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से फरार हो गया. पकड़ाए लोगों में ट्रेलर का खलासी उत्तरप्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत शेरगढ़ थाना के गोटिया निवासी 21 वर्षीय वाहिद खां और दूसरा धनबाद के कतरास मोड़ निवासी 27 वर्षीय करण कुमार गुप्ता शामिल है. पूछताछ के क्रम में वाहन पर लदे सामान के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस के जवानों ने वाहन की तलाशी ली. इस दौरान 27 प्लास्टिक का बोरा मिला. इसके बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बोरा में गांजा होने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी प्लास्टिक की 27 बोरी को खोलकर कर देखने पर उसमें गांजा भरा हुआ मिला. सभी बोरी का वजन 30 किलो है, जिसमें कुल 810 किलो गांजा है.
स्कॉर्पियो और फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है. इसके साथ ही ट्रेलर को भी विधिवत जब्त कर ईचागढ़ थाना में रखा गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस भागने वाले तीसरे व्यक्ति के साथ उसे ले जाने वाले सफेद रंग की स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गई है. जल्द ही स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए फरार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चांडिल : एनएच पर वाहन खराब होने से लगा जाम, रेंगते रहे वाहन
Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा डाउन के पास बीच सड़क पर वाहन खराब होने के कारण जाम लग गई. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और वाहन रेंगते नजर आये. सबसे बड़ी बात है कि सड़क जाम में आम लोगों के साथ राज्य के मंत्री में फंस रहे. शनिवार की सुबह चांडिल गोलचक्कर के पास पाटा डाउन में सड़क पर ट्रक के खराब होने के बाद लगे जाम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी फंस गए. मंत्री जी को पार कराने के लिए पुलिस की सक्रियता देखते ही बन रही थी. वाहनों को आगे-पीछे कर स्वास्थ्य मंत्री के वाहन को पार कराया गया. वैसे पुलिस सड़क को जाम मुक्त करवाने के लिए प्रयास कर रही है.
पति की मौत के बाद ससुराल वाले दे रहे धमकी, एसएसपी से शिकायत
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा निवासी अनिता देवी को पति की मौत के बाद ससुराल वाले धमकी दे रहे हैं. इसको लेकर अनिता देवी शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की. अनिता देवी ने बताया कि उसकी शादी सोनारी कुम्हार पाड़ा निवासी भीम सिंह से साल 2016 में हुई थी. शादी के बाद जानकारी हुई कि ससुराल वाले कई बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं. जानकारी मिलने पर वह पति के साथ ससुराल वालों से अलग रहने लगी. हालांकि इस बीच पति ससुराल वालों के बहकावे में आकर मारपीट करते थे, जिससे तंग आकर वह अपने मायके में आकर रहने लगी. 3 अगस्त को सूचना मिली कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह भागते हुए ससुराल पहुंची तो देखा कि पति के शरीर में चोट के निशान हैं. मामले को लेकर सोनारी थाना में सास लक्ष्मी देवी, ननद बिनी देवी, संतोष सिंह और पवन सिंह के खिलाफ पति की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अब ससुराल वाले केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.
अगस्त माह का ग्रामीणों को नहीं मिला राशन, बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
Chaibasa (Sukesh kumar) : झींकपानी प्रखंड के भेटेया गांव में अगस्त माह का राशन नहीं देने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को एक बैठक की. जिसमें जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा शामिल हुये. ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर ई पॉस मशीन में अंगूठा लगाकर भी अगस्त महीने का राशन नहीं दिया. पूछने पर धमकी देकर भगा देता है. इस संबंध में जब डीलर को बुलाकर पूछा गया तो उसने बताया कि आवंटन की कम आया है, जिस कारण यह समस्या हुई है. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि गरीबों का ये राशन घोटाला सरकार में बैठे लोंगो के द्वारा हो रहा है. जेएमएम सरकार झारखं को चला नहीं पा रही है. उनके उपर नौकरशाह हावी हैं. झारखंड के लोग भूख और गरीबी से परेशान हैं, लेकिन नेता अफसर मालामाल हैं. धनी जिला होने के बावजूद यहां के लोगों को 5 किलो अनाज के लिए डीलर के पास 3-3 दिन लाइन लगाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा मिल जाती तो डीलर के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. बैठक में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि आगामी 18 अक्टूबर को झींकपानी प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर अगस्त महीने के राशन घोटाला की सीबीआई से जांच कराने की मांग की जायेगी. बैठक में पंचायत समिति सदस्य कृष्णा बुड़ीउली, डीलर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, टीपीसी के सबजोनल कमांडर समेत पांच गिरफ्तार, एके-56 समेत कई हथियार बरामद
Leave a Reply