Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकडू प्रखंड मुख्यालय मैदान में बुधवार से चल रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार देर शाम को हुआ. दो दिनों तक चले खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान लांग जंप, हाई जंप, 100 मीटर, 200 मीटर रिले रेस समेत कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी जैसी एक दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया और माटियाबांधी घटना को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा नेता
बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी किये गए पुरस्कृत
प्रखंड स्तर पर बेहतर खेल खेलने वाले टीम और खिलाड़ियों का चयन प्रखंड चयन समिति के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वैसे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र कबड्डी रहा है, जहां बालिका वर्ग में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कुकडू की टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा की टीम को हराकर चैंपियन बनी. जहां इसके बाद कब्बडी टीम ने जमकर डांस कर जश्न मनाया.