Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ थाना अंतर्गत बड़ा चुनचुड़िया गांव के पास रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वहीं दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना अंतर्गत सोसो गांव के रहने वाले चारों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर रांगामाटी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़िया के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : रोटरी क्लब ने यक्ष्मा मरीजों के बीच किया पौष्टिक आहार का वितरण
घायलों में एक की स्थिति गंभीर, रेफर
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के सोसो गांव निवासी बाबु सिंह के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान सोसो निवासी विवेक लोहार, शंभू लोहार और मुकेश लोहार के रूप में की गई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार दो युवकों का इलाज मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए सिंहपुर नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजने की तैयारी कर रही थी. वहीं दूसरी और पुलिस दल दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात ट्रक का पता लगाने में जुट गई है.
Leave a Reply