Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. झुंड से अलग होकर अकेले घूम रहे दंतैल हाथी कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में तबाही मचाये हुए है. अकेले घूम रहे दंतैल हाथी ने बुधवार की रात कुकड़ू में निमाई पोद्दार का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. निमाई पोद्दार घर में राशन दुकान चलाते थे. हाथी ने दुकान वाले कमरे को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखा आटा, आलू, चावल समेत अन्य सामान को अपना आहार बनाया और बर्बाद कर दिया. कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन जंगली हाथी किसी ना किसी गांव में प्रवेश कर मकान व फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भाजपाइयों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कुकड़ू प्रखंड के लगभग आधे हिस्से में इन दिनों जंगली हाथियों के डर से लोग अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोग खेतों में जाने पर भी खतरा महसूस कर रहे हैं. वहीं चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि हाथी द्वारा मकान को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे. वनकर्मियों ने क्षति का आकलन कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने के लिए टीम लगी हुई है.
Leave a Reply