- मुआवजा की मांग पर साथी कर्मियों ने किया कंपनी का गेट जाम
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के टुईडुंगरी स्थित एमआर एलोय कंपनी में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई. मृतक मजदूर की पहचान चौका थाना क्षेत्र के पालना निवासी उत्तम लायक के रूप में किया गया है. मृतक एमआर एलोय कंपनी में बेल्डर का काम करता था. रोज की भांति शुक्रवार को भी उत्तम लायक ड्यूटी कर रहा था. कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि वह मेकैनिक डिपार्टमेंट में वेल्डिंग का काम कर रहा था. जहां काम कर रहा था, वह स्थान संकीर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : रोजगार मेला में 255 योग्य अभ्यर्थियों का नियोजकों ने किया चयन
बेल्डिंग करने के दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए चांडिल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. करंट लगने से कर्मी के मृत्यु होने के बाद आक्रोशित साथी कर्मियों ने मुआवजा की मांग पर कंपनी का गेट जाम कर दिया. आंदोलन कर रहे कर्मी मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कंपनी का मालिक भी दुर्घटना के बाद कंपनी नहीं पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बैंक ऑफ इंडिया ने किसान दिवस पर किया ऋण का वितरण
कंपनियों में नहीं है उपचार की सुविधा
एमआर एलोय में करंट लगने से मृत उत्तम लायक परिवार के तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उसकी पत्नी और तीन बेटियां है. उनके दो भाईयों की भी शादी हो चुकी है. उत्तम चांडिल डैम से विस्थापित थे और पुश्तैनी गांव के जलमग्न होने के बाद उसका समूचा परिवार पालना में घर बनाकर रहता था. उत्तम की मृत्यु के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. कंपनियों में काम करने वाले कामगारों का कहना है कि उत्तम की मृत्यु कंपनी के लापरवाही का परिणाम है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda: एएसआई ने बेटे को पीटा, छोड़ने के लिए मां से लिए 35 हजार
कर्मियों ने आरोप लगाया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थापित कंपनियों में उपचार का कोई सुविधा नहीं है. कंपनी में बड़ी संख्या में कामगार रहने के बाद भी किसी भी कंपनी के पास एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. इस प्रकार के दुर्घटना होने पर कर्मियों को तत्काल ना प्राथमिक उपचार मिलता है और ना अस्पताल ले जाने के लिए समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिलता है. कर्मियों ने बताया कि कामगारों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी कामगारों को नहीं दिया जाता है.
Leave a Reply