Chandrapura (Bokaro) : जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के बगल में वर्षों पूर्व बने मकान को प्लास्टिक निस्तारण केंद्र के रूप में चयन किया गया है. पंचायत के मुखिया जितेंद्र शर्मा एवं पंसस राजेन्द्र महतो ने पंचायत वासियों से प्लास्टिक इधर-उधर नहीं फेंककर इसी मकान में फेंकने की अपील की है. दोनों का कहना है कि जहां-तहां प्लास्टिक फेंकने से गंदगी फैलती है. कई मवेशियों की मौत प्लास्टिक खाने से हो चुकी है. एक जगह मकान में प्लास्टिक जमा रहने से बाहर ले जाकर इसका निस्तारण किया जाएगा. मौके पर प्रमिला देवी, गीता देवी, अनिता देवी, संगीत देवी, प्रयाग रविदास, मुकेश कुमार रविदास, सहदेव प्रसाद, मुकेश कुमार तुरी, सुशील देवी, सुमित कुमार मुर्मू गोपाल तुरी समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : खदान में सुरक्षा इंतज़ामों पर सेफ़्टी बोर्ड नाखुश
Leave a Reply