Chandwa, Latehar: माकपा के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह और वरीय नेता अयूब खान ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि टोरी-चंदवा, एनएच 99 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इसको लेकर टोरी रेलवे क्रॉसिंग परिसर एनएच पर 28 फरवरी को प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए तीन अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के दो वर्ष बीत गए पर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. आधे-आधे घंटे तक टोरी रेलवे क्रासिंग में फाटक बंद रहने पर लोग जाम में फंस जाते हैं. जाम में फंसने के कारण कई बार मरीजों की मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : आईपीएस अफसर को ‘खालिस्तानी’ बोले जाने पर सीजीपीसी के तेवर तल्ख
Leave a Reply