Ranchi: सिमडेगा में आयोजित परिवर्तन यात्रा में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि तख्त बदल दो, ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो. हेमंत सरकार के वादाखिलाफी पर उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो भी वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया. जो-जो वादे चुनाव में किए थे, उन वादों से इस हेमंत सरकार ने मुंह मोड़ लिया.
इसे भी पढ़ें –पूर्व CM चंपाई की सुरक्षा में तैनात हैं 63 जवान व 5 वाहन, सुरक्षा में कोई कटौती नहीं- झारखंड पुलिस
मोदी जो बोलते हैं वह करते भी हैं
मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं. मोदी एक ऐसा नाम है, जिनके नाम पर पूरी दुनिया में विकास हो रहा है. गांव-गांव शौचालय पहुंचाने का काम किया. यही जेएमएम के लोगों ने इस कदम के लिए पीएम की हंसी उड़ाई थी. यह सरकार किसान विरोधी, महिला विरोधी सरकार है. रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक रुपये में 50 लाख की रजिस्ट्री यह हमारी योजना थी. भ्रष्ट्राचार की सारी सीमाएं इस गठबंधन सरकार ने तोड़ दी है. अब जनता के पास परिवर्तन की एकमात्र विकल्प है.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी ने सोनीपत रैली में कहा, जहां-जहां कांग्रेस के पैर पड़े, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पक्का
[wpse_comments_template]