Chapra: पटना के इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक और एयरपोर्ट कमिटी के अध्यक्ष रूपेश कुमार की हत्या के बाद उनके पैतृक गांव सहित समस्त सारणवासियों में शोक की लहर व आक्रोश है. छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार नहीं हैं, लेकिन उनकी चर्चा अब भी हो रही है. लोगों का कहना है वे काफी लोकप्रिय थे. वह हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे रहते थे. अचानक ही उस वक्त कुछ पल के लिये छ्परा थम सा गया, जब रूपेश सिंह की हत्या की खबर सोशल मीडिया पर आने लगी. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था. लोग उनकी हत्या के बारे में सुनकर हतप्रभ रह गये. गांव में बुजुर्ग हो या युवा सभी इस घटना से मर्माहत हैं. इसे भी देखें- हत्या के 6 दिन बीतने के बाद भी अपराधी पकड़ से बाहर हैं. एक तरफ परिजन शोक में हैं दूसरी ओर नेता वहां आकर आश्वासन देने के साथ ही सेल्फी लेने में लगे है. किसी को परिवार की फिक्र नहीं है. परिजनों को रूपेश के पत्नी की नौकरी और बच्चों के पढ़ाई की चिंता है. वे सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं. नेताओं के रवैये से सिस्टम के प्रति परिजनों में आक्रोश है.घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक इस मामले में अपराधियों का कुछ भी सुराग नहीं मिल पाने से न केवल परिजन बल्कि ग्रामीणों का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें-लालू">https://lagatar.in/sherghati-mla-manju-aggarwal-met-lalu-expressed-concern-about-health-know-what-said/14623/">लालू
से मिलीं शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, सेहत को लेकर जतायी चिंता, जानें क्या कहा
छपरा: परिवार को है न्याय का इंतजार, नेता सेल्फी लेने में व्यस्त

Leave a Comment