Chouparan : चौपारण प्रखंड में दो लोगों की हार्ट अटैक और एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई. हार्ट अटैक से मरने वाले पेशे से शिक्षक हैं. वहीं जीटी रोड जोकट के पास सड़क हादसे में बहेरा के नवडीहा निवासी मनोज सिंह के पुत्र रंजन कुमार सिंह (19) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसके साथ रोहित कुमार (19) पिता रामबलम राम को चोट लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में उसका इलाज चल रहा है. मृतक रंजन के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रंजन कुमार सिंह पेशे से चालक था. घटना की सूचना पाते ही उप मुखिया बिनोद कुमार सिंह उर्फ गोपाल सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, रामचंद्र सिंह, रामजतन सिंह, गोपाल सिंह सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और गहरा दुःख व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : ईडी के गवाह विजय हांसदा ने पुलिस के दावों पर कोर्ट में दिया आवेदन,कहा – लड़ना चाहता हूं केस
दूसरी घटना बीती रात में हुई. इसमें सेलहारा के टोईया निवासी समाजसेवी सुभाष रजक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया गया कि एक माह पूर्व सुभाष अपना हार्ट का ऑपरेशन रांची के एक निजी अस्पताल में कराया था, जो सफल नहीं हो पाया. तीसरी घटना में कन्या प्राथमिक विद्यालय टीटही के प्रधानाध्यापकबिशुनधारी राम की मौत हार्ट अटैक से गई. बताया गया कि वह अपने इलाज के लिए वेल्लोर गए हुए थे. उनके शव को घर लाने का इंतजाम किया जा रहा है. घटना पर प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, मुखिया संतोष सिंह, उप मुखिया पूनम नौशाद, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, समाजसेवी रामलखन राणा के अलावा बीईईओ राकेश कुमार सिंह, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें: शराब घोटाला में फंसने से पहले दोषी अफसरों पर कार्रवाई करें मुख्यमंत्री- बाबूलाल मरांडी


