Chouparan : चौपारण प्रखंड मुख्यालय सभागार में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया.प्रमुख पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौरव खुराना की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. झालसा के निर्देशन में डालसा की ओर से जिला के सभी प्रखंडों में 29 मई से 14 जून तक मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजित किया गया है. जिसमें मध्यस्थता, जागरूकता व कानूनी अधिकार की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम तय है.
इसे भी पढ़ें –ओड़िशा ट्रेन दुर्घटना : बिहार निवासी घायल ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 289 हुई
प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी अधिकार की जानकारी देना है
मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रतिनियुक्त किए गए मीडियेटर सीनियर एडवोकेट हिमांशु कुमार सिन्हा ने लोगों को कानूनी अधिकार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कानूनी अधिकार की जानकारी देना है. खास कर ऐसे लोग जो बुनियादी कानूनी जानकारी के अभाव में पैसे और समय की बर्बादी करते हैं, उन्हें जागरूक करना है. इसके लिए हर प्रखंड में पीएलवी बनाए गए हैं. उनके माध्यम से लोगों को कानूनी जागरूकता दी जा रही है.
वहीं मन का मिलन पखवाड़ा के तहत लोगों को एक-दूसरे के साथ रिश्तों में मिठास लाना है. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर अंतर्मन से रिश्ते की शुरुआत करनी है. इससे पैसे और समय की बर्बादी नहीं होगी. लोग खुशी पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
कहा कि स्थानीय स्तर पर मध्यस्थता बनाकर छोटे-मोटे विवाद का निपटारा किया जाना चाहिए. वहीं बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से सरकार ने कानूनी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई है. इसका लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने इसे कारगर कदम बताते हुए कहा कि छोटी-मोटी लड़ाई झगड़े के चक्कर में पड़कर समय और पैसे की बर्बादी करते हैं, जिससे विकास का पहिया रुकता है और लोग गरीबी की जंजीर में जकड़ जाते हैं.
इन लोगों ने बनाया कार्यक्रम को सफल
कार्यक्रम में प्रमुख पूर्णिमा देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विकास यादव, मुखिया रेखा देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर बाल श्रम के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई, जो 18 जून तक चलेगा. कार्यक्रम में टीम मेंबर नारायण रजक, नवरत्न पांडेय, माया मिश्रा, पूनम कुमारी, वार्ड सदस्य जीतेंद्र रजक, राधाकांत कुमार, सतेंद्र कुमार, रवि कुमार उर्फ बड़े, मुन्ना प्रसाद, प्रमोद सोनी, अक्सर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पोते की संगीत में डांस करते दिखे धर्मेंद्र, सनी देओल का भाइयों के साथ दिखा खास बॉन्ड
Leave a Reply