Chouparan : चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा से संचालित योजनाओं में मनमानी नहीं चलेगी. इसके लिए बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने निर्देश देते हुए कहा है कि मनरेगा से जुड़े सभी कर्मी कार्यशैली में सुधार लाये. उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और जेई को लिखित सूचना भी दी है. इस आदेश में लिखा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया जा रहा है कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है. उन्होंने योजनास्थल पर सूचनापट्ट गुड गवर्नेंस दिशा निर्देश के अनुसार लगाना सुनिश्चित करने की बात कही है. वहीं दवा किट, पीने का पानी, मास्टर रोल, अद्यतन जॉब कार्ड आदि सुविधा उपलब्ध रखने की भी बात कही गयी है.
योजनाओं का क्रियान्वयन प्राक्कलित राशि के अनुसार कराने, योजनाओं का एमएमएमएस पद्धति के तहत ही इएमआर डाउनलोड कर मजदूरों की हाजिरी सुबह 10 बजे के पहले व दोपहर दो बजे के बाद प्रतिदिन अपलोड कर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं पहले का जियोटैग स्थानीय निश्चित लोकेशन तथा ड्राइंग का जियोटैग कार्यरत मजदूरों के साथ शेयर करना सुनिश्चित करने की बात कही है. योजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरा करने, सभी जेई को योजनाओं का प्राक्कलन एवं मापी पुस्त (एमबी) भौतिक सत्यापन के उपरांत ही करने का निर्देश दिया है. सभी रोजगार सेवकों को क्रियान्वित योजनाओं का अभिलेख तथा सात रजिस्टर का संधारण गुड गवर्नेंस दिशा निर्देश के अनुसार करना सुनिश्चित करने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें: TSPC एरिया कमांडर नथुनी सिंह को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार, AK-47 के साथ हुआ था अरेस्ट
Leave a Reply