Saran : छपरा के इसुआपुर में हादसा हुआ है. दरअसल वहां महावीर मेला झंडा जुलूस निकला था और उसमें ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जुलूस में काफी भीड़ थी, जो ऑर्केस्ट्रा देखने आयी थी. वहीं मेला स्थल से ठीक सटा घर था, जहां से उस घर के और आसपास के लोग छज्जा पर खड़े होकर ऑर्केस्ट्रा देख रहे थे. लेकिन उसी दौरान छज्जा गिर गया. जिसमें 100 के करीब लोग घायल हो गए. दरअसल छज्जा पर औकात से ज्यादा लोग खड़े थे, जिससे ये हादसा हुआ. छज्जा गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ये घटना मंगलवार रात रात दो बजे जिले से करीब 40 किमी दूर हुआ था.
इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. भीड़ ज्यादा होने की वजह से वहां भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गयी. वहीं घायलों का इलाज इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
महावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था
इस हादसे के बाद लोग घबराकर कर इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में भीड़ के धक्के से जो नीते गिर गया, भीड़ उसे रौंदती चली गयी.मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भीड़ रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन इससे वहीं भगदड़ मच गई. बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे.
Leave a Reply