Chhapra : बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने आरजेडी नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि सुनील राय के आवास से 700 मीटर दूर उनके कार्यालय के पास सुबह 4 बजे सुनील राय टहल रहे थे. तभी 5 से 6 की संख्या हथियार से लैस अपराधी आये और सुनील राय को जबरन स्कॉपियो में बैठकर ले गये. सुनील राय के अपहरण की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गयी. इस खबर से लोगों में हडकंप मच गया. राजद नेता के साढ़ा स्थित आवास पर लोगों का जमावड़ा लगा है. (पढ़ें, नीतीश कुमार को एक और झटका, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा)

अपह्रणकर्ता की पहचान करने की कोशिश कर रही पुलिस
मुप्फसिल थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को आरजेडी नेता का मोबाइल फोन भी मिला है, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. CCTV फुटेज की मदद से अपह्रणकर्ता की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि सुनील राय इस इलाके के सक्रिय नेता है और पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : बजट सत्र : नियोजन नीति पर बीजेपी का वेल में हंगामा,सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
