Chattisgarh : छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. इस हादसे में एक बच्ची, एक महिला समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है. वहीं लापता युवक की तलाश जारी है.
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर तालाब में घुसी
घटना कैे संबंध में बताया जाता है कि महिला शिक्षक गाड़ी से सूरजपुर जा रही थी. स्कॉर्पियो वाहन में कुल सात लोग सवार थे. सभी खाना-पीना खाने के बाद सूरजपुर के लिए निकले थे. तभी राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर तालाब में घुस गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला. सेंसर होने के कारण गेट ऑटो लॉक हो गया था, इसलिए कोई बाहर नहींं निकल पाया और सभी की मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.