Simdega: पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय कोलेबिरा कार्यालय में आईटीडीए कल्याण विभाग ने दो लाभुकों लेनी प्रतिमा कुल्लू कोंडेकेरा शाहपुर और आशिक धनवार अघरमा पहाड़टोली के बीच संस्था अमर जागृति फाउंडेशन के द्वारा 500/500 चूजों का वितरण किया गया है. लाभुकों के बीच चूजे के लिए दो महीने का दाना भी साथ में दिया गया. लाभुकों के बीच चूजा वितरण जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा श्यामलाल प्रसाद, प्रखंड प्रमुख कोलेबिरा दुतामी हेमरोम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पांडे, पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना मिंज, समाजसेवी विनोद कुमार, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोलेबिरा सुनील खड़िया ने सामूहिक रूप से किया.
इसे भी पढ़ें – असम गैंगरेप कांड : मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त भागने के दौरान तालाब में कूदा
[wpse_comments_template]