Latehar: चंदवा प्रखंड क्षेत्र के माल्हन पंचायत के लोहरसी गांव में सोहाराय जतरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया जतरु कुमार मुंडा एवं समिति सदस्यों के द्वारा फीता काट कर किया. जतरू मुंडा ने पारंपरिक रूप से मांदर बजाकर मेला का आगाज किया. उन्होंने कहा कि करमा पर्व के समापन के बाद झारखंड के गांव देहातों में जतरा का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि इस जतरा कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के युवक व युवतियां अपने जीवन की जोड़ी चुनने का काम करते हैं. जिसे बाद में सामाजिक रीति-रिवाज से उन्हें मान्यता दी जाती है. लेकिन आज जतरा का मुख्य उद्देश्य कुछ और ही होते जा रहा है. हमें अपनी पांरपरिक रीति व रिवाजों को बचा कर रखना है. सोहाराय जतरा को भव्य और आकर्षक बनाने में समिति अध्यक्ष पुरान महतो, सचिव सुशील भगत, कोषाध्यक्ष राजकुमार उरांव, वार्ड सदस्य विनोद सिंह तथा जतरा समिति के सदस्यों का सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना
Leave a Reply