Dhanbad : झरिया के आरके माइनिंग में बुधवार को हुई लाठीचार्ज की जांच होगी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिये हैं. धनबाद के सिंदरी एसडीपीओ जांच करेंगे. मुख्यमंत्री ने लाठीचार्ज के दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की थी. लोगों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा दी जाये.
घटना के बाद जब मीडिया ने पुलिस की बर्बरता को प्रमुखता से दिखाया तो, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद धनबाद के एसएसपी ने एसडीपीओ सिंदरी को जांच करने का आदेश दिया है.
गुरुवार को सिंदरी डीएसपी आरके माइनिंग पहुंचे और लाठीचार्ज की घटना की जांच की. उन्होंने कहा कि घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है. वह जल्द ही जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप देंगे.
बताते चले कि धनबाद के भूली थाना क्षेत्र के ईस्ट बसूरियां निवासी 27 वर्षीय मोहित सोमवार को आरके माइनिंग में रात की पाली की ड्यूटी पर गया था. जिसके बाद मोहित घर नहीं लौटा. मोहित के परिजनों ने काफी खोजबीन की. पर उसका पता नहीं चला. तब परिजनों ने मोहित के गायब होने की जानकारी बोर्रागढ़ ओपी को दी. क्योंकि मोहित अपने कार्य स्थल से ही लापता हुआ था. बोर्रागढ़ पुलिस मोहित की तलाश कर ही रही थी. मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहित का शव निमियाघाट थाना क्षेत्र में पाया गया है.
शव मिलने की सूचना के बाद मोहित के परिजन निमियाघाट थाना पहुंचे. वहां से शव को लेकर धनबाद पहुंचे. बुधवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोग शव को लेकर आरके माइनिंग पहुंचे. शव के साथ नियोजन और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद झरिया थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को लाठी चार्ज कर दिया. लोगों को दौड़ा–दौड़ा कर पीटा गया. थाना प्रभारी ने मृतक के भाई के साथ भी मारपीट की और गालियां दी.
पुलिस लाठी चार्ज में प्रदर्शन कर रहे कई लोग घायल हुए. लोगों का आरोप है कि पुलिस और आरके माइनिंग कंपनी के अधिकारी इस मामले को दबाना चाहते हैं. वहीं लाठीचार्ज के बाद झरिया थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा था कि मृतक के परिजनों के साथ प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व के लोग भी थे. जो आरके माइनिंग में कार्य को बाधा पहुंचा रहे थे. भीड़ को तीतर–बितर करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी.
https://english.lagatar.in/58-percent-voting-in-west-bengal-and-48-percent-in-assam-stone-pelting-on-the-convoy-of-shubhendu-adhikari/44268/
https://english.lagatar.in/be-it-strategy-or-political-helplessness-but-the-appeal-of-coming-together-with-opposition-parties-is-considered/44349/
https://english.lagatar.in/bihar-occupies-286-acres-of-land-of-5-companies-based-in-jharkhand/44342/
https://english.lagatar.in/karnataka-yedurappa-government-in-the-dock-allegations-of-minister-cm-is-interfering-in-his-work-letter-written-to-governor-pm-shah/44335/