Ranchi : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 30 नवंबर को पांच साल से अधिक समय से लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर एडीजी अभियान ने जोनल आईजी और डीआईजी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि पांच साल से अधिक समय से लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 30 नवंबर को दोपहर के 3:00 बजे मुख्य सचिव के द्वारा किया जायेगा. इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें – रांची : फुटपाथ विक्रेताओ ने निकाली रैली, उजाड़ने से पहले बसाओ के लगाये नारे
इससे पहले एडीजी ने की थी समीक्षा
बता दें कि मुख्य सचिव से पहले बीते 23 नवंबर को एडीजी ने लंबीत मामलों की समीक्षा की थी. पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों के निष्पादन के लिए एडीजी ने रिव्यू बैठक किया था. एडीजी अभियान ने राज्य के सभी रेंज का भ्रमण कर पांच वर्षों से पुराने लंबित मामले और अभियोजन स्वीकृत्यादेश के लिए लंबित कांडों की समीक्षा किये थे.
इसे भी पढ़ें – कूनो नेशनल पार्क : नामीबिया से लाये गये सभी 8 चीते बड़े बाड़ों में छोड़े गये, अब खुद करेंगे शिकार

