Samastipur : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में गुरुवार को गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा स्कूल गया था और स्कूल के सामने गड्ढे में डूब गया. मृतक छात्र की पहचान उजियारपुर माधवपुर गांव के भोला महतो के पुत्र सुमित कुमार 8 वर्ष के रूप में की गई है. वह दूसरी कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह सुमित स्कूल पढ़ाई करने गया था. इसी दौरान करीब 11:30 सूचना दी गई कि वह गड्ढे में डूब गया है. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे तत्काल उजियारपुर पीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि स्कूल में खेलने के दौरान वह स्कूल के सामने स्थित गड्ढे की ओर चला गया था. फिसलकर गड्ढे के गहरे पानी में चला गया और डूब गया. बाद में हल्ला होने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए.
इसे भी पढ़ें : अजब-गजब: मामी से पत्नी, फिर 48 घंटे में ही बनी मामी