Hazaribagh: शहर में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाली हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सुपुत्र करण जायसवाल ने हुरहुरू स्थित दिव्यांग, विकलांग विद्यालय में जन्मदिन मना कर बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया. बच्चों के संग के केक काटा. वहीं बच्चों को 25 पीस स्टील प्लेट, दो पीस स्टील ड्राम, व्हाइट बोर्ड स्टैंड, टॉफी, बिस्कुट एवं एलईडी बल्ब दिया गया. इसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बच्चों से कई मिनट तक वार्तालाप किया. उनके चेहरे पर एक अलग खुशी और उत्साह देखने को मिला. सभी ने एक स्वर से अध्यक्ष करण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. तालियों की गड़गड़ाहट, बच्चों के मुस्कुराहट भरे चेहरे खिल उठे. इसके उपरांत समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विद्यालय का अनौपचारिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अन्य चीज भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरुकता बढ़ाने में विशेष सहयोग करती है. हम आग्रह करते हैं सभी जन्मदिवस जैसे विभिन्न आयोजनों पर यहां आकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग खुशी लाने का प्रयास करें. मौके पर करण जायसवाल ने कहा कि इन बच्चों के चेहरे पर खुशियां मेरे इस जीवन के लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं है. शुक्रवार को इन बच्चों के संग जन्म दिवस मना कर अत्यंत खुशी मिली है. विशेष रूप से हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने जन्म दिवस को इतना यादगार बना दिया. मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन अध्यक्ष करण जायसवाल, सह सचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी, अभिषेक पांडे, गुंजन मद्धेशिया, त्रिपुरारी कुमार, उदित तिवारी, अजीत चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का मोदी सरकार पर पलटवार, कहा, संविधान हत्या दिवस…सुर्खियां बटोरने की कवायद है…
Leave a Reply