Search

चीन के अरबपति जैक मा अचानक दुनिया के सामने आये, ग्‍लोबल टाइम्‍स ने  वीडियो जारी किया

Beajing : चीन के तीसरे सबसे अमीर अरबपति और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत करार दिये गये जैक मा अचानक से दुनिया के सामने आये हैं. इससे पहले चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक जैक मा के गायब होने के बाद से कई तरह से सवाल खड़े हो गये थे. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोट

चैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह

ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा एक वीडियो जारी किया

बता दें कि दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्सड ने जैक मा एक वीडियो जारी किया है. ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा ने बुधवार को चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिए संवाद किये जाने की बात कही है. जैक मा ने शिक्षकों से कहा कि जब कोरोना वायरस खत्म हो जायेगा तो हम फिर मिलेंगे. इसे भी पढ़ें : इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-amid-the-security-of-25-thousand-soldiers-jo-biden-will-take-the-oath-of-president-of-america-today/19349/">इंतजार

खत्म, 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच आज जो बाइडन लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ  

जैक मा के गायब होने से हड़कंप मच गया था

चीन में अफवाहों का बाजार गरम है कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ मे ले सकती है. इससे पहले दुनियाभर में मशहूर चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक जैक मा के गायब होने से हड़कंप मच गया था. बताया गया कि पिछले साल अक्टूबर में जैक मा द्वारा देश के ब्याहजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की कड़ी आलोचना की गयी थी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-demanded-investigation-of-arnab-whatsapp-chat-case-said-where-did-you-get-sensitive-information-like-balakot-air-strike/19295/">राहुल

गांधी ने अर्णब वॉट्सऐप चैटकांड की जांच की मांग की, कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी संवेदनशील सूचना कहां से मिली

सरकारी बैंकों की आलोचना से निशाने पर थे जैक मा

दुनियाभर में करोड़ों लोगों के आदर्श रहे जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्टम में बदलाव किया जाये जो बिजनस में नयी चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने का प्रयास करे. उन्हों ने वैश्विक बैंकिंग नियमों को बुजुर्गों लोगों का क्लब करार दिया था. इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क गयी थी. इसके बाद मा के बिजनस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया.

शी जिनपिंग सरकार पर सवाल उठने लगे थे

इस आलोचना के बाद से ही जैक मा के लिए लिए मुश्किलें खड़ी होने लगी थीं. पिछले दो महीने से वह गायब थे, जिससे शी जिनपिंग सरकार पर सवाल उठने लगे थे. सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि जैक मा पहले ऐसे आलोचक नहीं हैं जिनसे ड्रैगन नाराज हो उठा था. मार्च में एक प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झीकियांग भी इसी तरह गायब हो गये थे. उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से खराब तरह से निपटने के लिए राष्ट्रपति शी को जोकर कह डाला था. गायब होने के 6 महीने बाद उन्हें अपनी मर्जी से और सच्चाई के साथ` भ्रष्टाचार के अलग-अलग अपराध कबूल करने पर 18 साल जेल की सजा दे दी गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp