PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैं. चिराग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो जायेंगे. अलग होने के बाद फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे. नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने की कोशिश करेंगे.
बीजेपी के समर्थन में दिखे चिराग
बता दें कि एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान बिहार विधानसभा 2020 में अकेले चुनाव लड़ रहे है क्यों कि नीतीश कुमार उन्हे मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं है, और एनडीए ने इस विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को ही अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है, एनडीए से अलग होने के बावजूद चिराग पासवान बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
जेडीयू के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
चिराग ने 243 सीटों में से 140 से अधिक सीटों पर अपना उम्मीदवार जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ खड़े किये हैं, और अपनी सभी चुनावी सभा में नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव प्रचार करते देखे जा रहे हैं, जबकि सभा में वो खुले तौर पर बीजेपी और मोदी को समर्थन कर रहे हैं, बार- बार यह कहते दिख रहे हैं कि बिहार में इस बार बीजेपी और लोजपा मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं.
सात निश्चय घोटाले में भ्रष्टाचार
लोजपा ने फिर से सात निश्चय में हुए भ्रष्टाचार को दोहराते हुए कहा कि ‘इन योजनाओं में भ्रष्टाचार की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और अगर सीएम की संलिप्तता सामने आ जाए तो किसी को किसी भी प्रकार का आश्चर्य नहीं होगा, मैं हमेशा से कहते आया हुआ कि नीतीश सरकार में कई घोटाले हुए हैं ये तो सबसे बड़े घोटाला के रूप में जनता के सामने आयेगी, जनता अब नीतीश कुमार से परेशान हो चुकी हैं