Sonia Jasmin
Ranchi: इस वर्ष चर्च में क्रिसमस की तैयारी पूरी हो चुकी है. क्रिसमस की प्राथना के लिए ज्यादा भीड़ नहीं होने दी जायेगी. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना की तैयारी कर ली गयी है. 24 और 25 दिसंबर को ज्यादातर चर्चो में ऑनलाइन मिस्सा अनुष्ठान किये जायेंगे. चर्च के धार्मिक अनुष्ठानों के शुरू होने से पहले और अंत में हर चीज को सेनेटाइजेशन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: रांची : किसान को नहीं मिल रहा धान पर MSP, बिचौलिए उठा रहे हैं फायदा, सस्ती कीमत पर ले जा रहे आंध्रप्रदेश
इस वर्ष क्रिसमस के लिए चर्च में है खास व्यवस्था
किसी भी चर्च में निर्धारित संख्या से ज्यादा भीड़ नहीं होगी. कैथोलिक कलीसिया के संत मरिया गिरजाघर में 24 दिसंबर की रात को 10:30 बजे से ऑनलाइन प्रेयर होगी. इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा. मुख्य प्रेयर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे.
25 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे संत मेरी कैथेड्रल चर्च से क्रिसमस की मिस्सा का प्रसारण किया जायेगा. इसमें क्रिसमस का संदेश आग्जिलियरी बिशप थियोडोर मस्कराहनेस करेंगे. वहीं दूसरी तरफ जीईएल चर्च और एनडब्ल्यू जीईएल चर्च प्रशासन ने संयुक्त बैठक कर 24 और 25 दिसंबर को ख्रीस्त गिरजाघर में होने वाली प्रार्थना की समयसारणी का निर्धारण मंगलवार को कर लिया गया है. यहां भी ऑनलाइन प्रार्थना की जायेगी.
सोशल मीडिया पर प्रसारित होगी क्रिसमस की प्रार्थना
25 दिसंबर को एनडब्ल्यू जीईएल चर्च का प्रसारण सुबह 8:30 बजे से और जीईएल चर्च की क्रिसमस की प्रार्थना का प्रसारण सुबह 10 बजे से किया जायेगा. सीएनआई चर्च छोटानागपुर डायसिस कलीसिया के लिए संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च से 24 दिसंबर की शाम 5.30 बजे से कैरोल की जायेगी. संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में ऑनलाइन सीधा प्रसारण के अलावा अपने एरिया के अनुसार चर्च में जा सकते है. कूपन सिस्टम के साथ चर्च में लोग प्रवेश कर सकेंगे. कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सभी चर्चों में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें: किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच मनाया जा रहा “राष्ट्रीय किसान दिवस”