Chulbul
Ranchi: क्रिसमस गैदरिंग के बारे में तो हम सभी जानते हैं. एक ऐसा सेलिब्रेशन जहां लोग जीसस क्राइस्ट के जन्म की खुशियां मनाते और बांटते हैं. क्रिसमस के मौके पर कैरोल, केक, सैंटा और क्रिसमस ट्री सभी को आकर्षित करती है. इस मौके पर क्रिसमस गैदरिंग का भी बहुत महत्व है. आज हम एक ऐसी क्रिसमस गैदरिंग की बात कर रहे हैं, जो एकदम अलग है. यह क्रिसमस गैदरिंग उन बच्चों की है जो खुद देख नहीं सकते, लेकिन दुनिया को अपना हुनर दिखाने को बेताब हैं. रांची के बहुबाजार स्थित संत माइकल ब्लाइंड स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों की यह क्रिसमस गैदरिंग 19 दिसंबर को ऑनलाइन जूम एप और यू-ट्यूब पर लाइव होगी.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- अब सड़क और पुल का नहीं होगा अलग-अलग टेंडर, सीएम हेमंत का निर्देश, कार्य प्रगति के मॉनिटरिंग सिस्टम को करें डेवलप
स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर की मदद से कार्यक्रम का आयोजन
इस ऑनलाइन क्रिसमस गैदरिंग के आयोजन का पूरा जिम्मा संत माइकल्स ब्लाइंड स्कूल के स्टूडेंट रह चुके सुमित महतो ने लिया है. सुमित फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर की मदद से उन्होंने सभी कार्यक्रमों को शेड्यूल किया है और इसके आयोजन की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि कोविड महामारी के कारण इस बार लोग एक साथ मिलकर गैदरिंग नहीं मना पा रहे. ऐसे में स्कूल के एक्स स्टूडेंटस और टीचर्स ने मिलकर ऑनलाइन गैदरिंग करने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें-सीनियर IAS अफसरों ने कहा, बोर्ड उतारने की शुरुआत My Lord से हो
ऑनलाइन दर्शायी जायेगी ईसा मसीह के जन्म की घटना
क्रिसमस के हर गैदरिंग में एक नाटक जरूर होता है जो ईसा मसीह के जन्म की घटना को दर्शाता है. इसलिए ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने भी इसे ऑनलाइन दिखाने का निर्णय लिया. इसके लिए नाटक के सभी किरदारों ने अपने डायलॉग्स और वीडियो बनाकर एक जगह पर भेजे गये हैं. पूरे नाटक की एडीटिंग सुमित खुद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नाटक को आयोजन करना मुश्किल था. क्योंकि सभी स्टूडेंटस अलग-अलग जगहों पर हैं. पर क्योंकि उन्हें टेक्निकल चीजों में काफी रुचि है, इसलिए उन्हें ये करना काफी अच्छा लग रहा है. नाटक के बीच में उन्हें एडिटिंग अफेक्ट के साथ ही म्यूजिक डालने का भी कार्य किया है.
लाइव म्यूजिक और म्यूजिक प्रतियोगिता भी होगी
इस गैदरिंग में नाटक के साथ-साथ बच्चे सोलो और ग्रुप म्युजिक परफारमेंस भी देंगे. कार्यक्रम में न केवल झारखंड, बल्कि दिल्ली और बिहार के भी बच्चे जुड़ कर परफॉर्म करेंगे. कुछ बच्चे जिनके घरों के आस-पास नेटवर्क की दिक्कत है, वे अपनी फरफॉरमेंस को रिकॉर्ड करके भेज रहे हैं. बाकी सभी कार्यक्रम लाइव किये जायेंगे. इसके साथ ही म्यूजिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- खनन टास्क फोर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक, अवैध परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश
कार्यक्रम के आयोजन पर प्रिंसिपल ने जतायी प्रसन्नता
यह गैदरिंग 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जूम ऐप और सुमित महतो को यू-ट्यूब चैनल पर लाइव दिखाई जायेगी. कार्यक्रम के बारे में स्कूल की प्रिंसिपल एमटीपी अग्रवाल ने कहा कि हम स्कूल में बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं. बाकी बच्चों की मेहनत है कि आज वे खुद पूरे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है, वो भी बिना किसी बाहरवाले की मदद के. यह काफी सराहनीय है. इसके साथ ही इस स्कूल के बच्चे आज काफी अच्छे जगहों पर नैकरी भी कर रहे हैं. यह हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है. कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की प्रिंसिंपल एमटीपी अग्रवाल, राजकुमार नागवंशी सहित स्कूल के टीचर्स भी अहम योगदान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर राजधानी रांची समेत हर जिले में लगेगा विकास मेला, तैयारी जोरों पर