Chsibasa (Sukesh Kumar) : राष्ट्रीय सेवा योजना कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड बहुउद्देशीय भवन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत छात्रों में जागरूकता लाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फाइलेरिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 123 छात्राओं ने भाग लिया. डॉ दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, महिला कॉलेज चाईबासा की एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, प्रोफेसर मदन मोहन मिश्रा, धनंजय कुमार एवं सितेंद्र रंजन सिंह उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : यूरिया खाद खाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
Leave a Reply