Advertisement

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड : आरोपी रितेश को CID कोर्ट ने नहीं दी बेल

Ranchi: गैंगस्टर अमन सिंह का धनबाद जेल में हत्या करने के मुख्य आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को बेल देने से CID कोर्ट ने इनकार कर दिया है. रितेश उर्फ सुंदर पर आरोप है कि उसने अमन सिंह को एक पिस्टल से नौ गोली मारी है. पिस्टल के मैगजीन में कुल 14 गोलियां थी. जब अमन सिंह अस्पताल वार्ड के बिस्तर पर लेट कर गाना सुन रहा था, तभी वह पिस्टल लेकर उसके पास गया और दनादन गोलियां चलाने लगा. अंत में उसके सिर पर गोली मारी. जब वह पूरी तरह से संतुष्ट हो गया कि अमन सिंह की मौत हो गयी, तब वह वहां से हटा और पिस्टल को जेल परिसर से बाहर बेकारबांध की तरफ फेंक दिया. बता दें कि धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर 2023 को गोली मारकर कर दी गई थी. इस घटना की जांच सीआईडी ने की है. सीआईडी अब तक इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस केस के कुछ अभियुक्तों को हाईकोर्ट ने बेल दे दी है. लेकिन मुख्य अभियुक्त रितेश को फिलहाल CID कोर्ट से बेल नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन">https://lagatar.in/political-turmoil-over-operation-sindoor-bjp-calls-rahul-the-mir-jafar-of-the-new-era/">ऑपरेशन

सिंदूर पर सियासी घमासान, BJP ने राहुल को बताया नए युग का मीर जाफर