RANCHI: CID यानी अपराध अनुसंधान विभाग के पदाधिकारी और कर्मी अब नये ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. मंगलवार को डीजीपी एमवी राव ने CID एडीजी अनिल पालटा की उपस्थिति में CID के लिए निर्धारित नई जैकेट को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है. नेवी ब्लू रंग की जैकेट के अग्रभाग में झारखंड पुलिस का LOGO होगा, जबकि पीछे झारखंड CID लिखा होगा.
इसे भी पढ़े – धनबाद में बेलगाम हुए अपराधी, तगादा करने गए बैंक के कलेक्शन एजेंट को मारी गोली
CID को एक पेशेवर रूप देने में भी सहायता मिलेगी
CID के पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापेमारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगे. इससे जहां एक और सामान्य लोग यह समझ पायेंगे कि CID के पदाधिकारी द्वारा ही विधि सम्मत कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी. साथ ही इस नये ड्रेस के निर्धारण से सीआईडी को एक पेशेवर रूप देने में भी सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़े – चीन को सख्त संदेश देने के लिए चार देशों की नौसेनाओं का युद्ध अभ्यास
सीबीआई की तर्ज पर काम कर रही है CID
मैन पावर की कमी के बावजूद भी सीआइडी बेहतर काम कर रही है. बता दे की CID के
हाल के महीनों में राज्य के कई चर्चित मामले को टेकओवर कर उसकी जांच कर रही है. इनमें से कई ऐसे मामले हैं जिनमें शामिल आरोपियों को CID गिरफ्तार कर जेल भी भेजने का काम कर चुकी है. अनिल पाल्टा ने कहा कि वह CID को अलग रूप देना चाहते हैं. सीआइडी का काम अपराध का अनुसंधान करना है. हम अनुसंधान की प्रक्रिया को सीबीआइ की तर्ज पर डेवलप करने में लगे हैं.
इसे भी पढ़े – नये ड्रेस में दिखेगी CID की टीम, डीजीपी ने मीडिया के समक्ष किया प्रस्तुत