Dhanbad : सीआइएसएफ के जवान पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है. यह मामला झरिया थाना क्षेत्र का है. जहां ट्यूशन पढ़कर शनिवार को अपने घर कुजामा आ रही दसवीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ सीके डब्ल्यू साइडिंग के पास ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के जवान पर छेड़खानी का आरोप लगा है.
आरोप है कि छात्रा को जवान ने जबरन अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया. किसी प्रकार छात्रा जवान के पास से भागकर पास के लोगों को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें – नासा ने दी खबर, 16 लाख किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रहा सौर तूफान, रविवार को धरती से टकरायेगा!
जवान को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
सूचना मिलने पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचकर जवान को घेरकर काफी देर तक बंधक बनाये रखा. जानकारी पाकर सीइएसएफ के इंस्पेक्टर और घनुडीह ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. छात्रा के परिजनों ने मामले में लिखित शिकायत कर जवान पर कार्रवाई की मांग की है. हालंकि जवान ने इस तरह के आरोप से इंकार किया है. जवान का कहना है कि कोयला चोर को भगा रहे थे. उसी समय छात्रा भी जा रही थी. मैंने उसे केवल जाने को कहा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में मिला लोगों का भरपूर सहयोग और प्यार, सबका आभारः द्रौपदी मूर्मू






