विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी, उमा शंकर अकेला, राजेश कच्छप ने की आपात बैठक, मंत्रियों के खिलाफ निकाली भड़ास
Ranchi : एक बार फिर झारखंड में कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ पार्टी के ही विधायकों के विरोध का जिन्न बाहर निकला है. दावा तो यही किया जा रहा है कि कांग्रेस के 13 (मंत्रियों को छोड़कर) में 9 विधायक अपने ही मंत्रियों के कार्यों से नाराज हैं. फिलहाल 4 मंत्रियों ने बैठक कर नाराजगी को जाहिर कर दिया है. जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा में इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी, उमा शंकर अकेला और राजेश कच्छप ने आपात बैठक की है. बैठक के उपरोक्त सभी विधायकों ने कहा है कि कांग्रेस के चारों मंत्री जनता के हितों के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वे चारों अब राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.
इसे भी पढ़ें – खादी बोर्ड को दीमक की तरह चाट रहे 6 रिटायर्ड कर्मी, 70-75 साल की उम्र में भी नहीं छूट रही कुर्सी
आज जनता के हितों की हो रही अनदेखी – विक्सल
बैठक में शामिल चारों विधायकों में से विक्सल कोंगाड़ी ने लगातार न्यूज से बातचीत में कहा है कि जनता के कामों के लिए कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी थी. अगर हम इनके कामों की अनदेखी करेंगे, तो यह सही नहीं है. वहीं एक विधायक ने कहा है कि करीब ढाई साल सरकार की हो गयी है, पर हमारी भावना के अनुरूप विधायक काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से पार्टी की शिकायत रहती है, पर हकीकत यही है कि हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है. कांग्रेस विधायकों को अपने कामों के लिए अपने ही मंत्रियों के आगे पीछे घूमना पड़ता है.
चारों मंत्रियों के काम की ढाई-ढाई साल में हो समीक्षा – इरफान
दावा तो यही किया जा रहा है कि वर्तमान में कांग्रेस के 9 विधायक चारों मंत्रियों की कार्य़शैली से नाराज हैं. नाराजगी का एक प्रमुख कारण मंत्री पद की चाह है. बता दें कि विधायक इरफान अंसारी कुछ माह पहले ही कहा था कि पूर्व प्रभारी आरपीएन सिंह के समय यह फैसला हुआ था कि ढाई-ढाई साल के बाद कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होगी. लेकिन आज तक किसी तरह की कोई समीक्षा नहीं हुई है. इससे पहले अपने मंत्रियों के खिलाफ इरफान, राजेश, उमा शंकर के साथ ममता देवी केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपने मंत्रियों के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – SC का आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी