Ranchi : घाटों पर अर्घ्य देने को मंजूरी मिलने के बाद 19 नवंबर को छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई तेजी से की जा रही है. आज खरने के बाद 20 नवंबर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. अर्घ्य को लेकर प्रशासन और नगर निगम भी साफ- सफाई में जुट गयी है. नगर निगम के साथ- साथ आम लोग भी सफाई में मदद कर रहे है.
बता दें की 15 नवंबर की रात राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नदियों, तालाबों और अन्य सार्वजनिक जलाशयों में छठ पर प्रतिबंध लगाने के लिए गाइडलाइन जारी किया था.गाइडलाइन के लगातार विरोध के बाद सरकार ने गाइडलाइन में कई बदलाव कर नया गाइडलाइन जारी किया है. नये गाइडलाइन में कहा गया है कि सार्वजनिक छठ घाट में दो गज दूजी और मास्क लगाना जरूरी होगा. बिना मास्क के घाट में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े – भारतीय संविधान का संताली में अनुवाद करने वाले पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा नहीं रहे
छठ घाट पर मास्क, सेनिटाइजर और जेनरेटर की होगी व्यवस्था
रांची के कई घाटों में कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बैनर भी लगाये गये हैं. वहीं धुर्वा डैम के छठ घाट में अस्थाई चेंजिंग रूम, आपातकालीन सेवा के लिये स्टेज, स्पीकर की भी व्यवस्था की जायेगी.
राज्य के धुर्वा डैम, जगन्नाथ तालाब, बड़ा तालाब और कांके डैम आदि घाटों पर नगर निगम द्वारा अस्थाई चेंजिंग रूम बनाया जायेगा. छठ घाट को निगम द्वारा शाम और सुबह के अर्घ्य के पहले सेनिटाइज किया जायेगा. घाटों पर लाईट की व्यवस्था और जेनरेटर भी लगाये जायेंगे जिसे अंधेरे में श्रद्धालुओं को आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. निगम के द्वारा सभी घाटों में मास्क और सेनिटाइजर की भी पूरी व्यवस्था की जायेगी. जो भी लोग बिना मास्क के घाट में प्रवेश करेंगे उन्हे निगम के द्वारा मास्क दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े – रिजर्व बैंक ने निसान फाइनेंशियल सर्विसेज पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
बहुत से लोग घर पर ही देंगे अर्घ्य
कोरोना महामारी को देखते हुए कई लोग अपने घर पर ही अर्घ्य देने की व्यवस्था कर रहे हैं. जगन्नाथपुर निवासी छठ व्रती सुमन देवी ने कहा कि सरकार द्वारा पहले जारी गाइडलाइन्स ही सही थी. घाट पर अनुमति के बावजूद उनका पूरा परिवार घर में ही अर्घ्य देगा. जबकि कई लोग छठ घाटों जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.
इसे भी पढ़े – –नलिन सोरेन को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान