Giridih: जिले में लॉकडाउन के पांबदियों के बीच चोरी-छिपे दुकानदारी करना दुकानवाले को महंगा पड़ा है. पचंबा थाना इलाके के चार दुकानदारों को नियमों के उल्लंघन करने पर चार दुकान को सील कर दिया गया. एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के आदेश पर पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने रविवार की शाम चारों दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया है. इनमें पचंबा के रानी सती मंदिर रोड स्थित मां लक्ष्मी ड्रेसेज, हटिया रोड स्थित सिटी स्टाइल, यूनिक फैशन और गोपाल कलेक्शन शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कपड़ा दुकानों को बंद करने का निर्देश है. इसके बाद भी पिछले कई दिनों से चारों कपड़ा दुकान के संचालक अपने-अपने दुकान खोल कर दुकानदारी कर रहे थे. इसी दौरान सदर अचंल के सीओ रविभूषण और पचंबा थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना पर चारों दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान चारों दुकानों के शटर आधे खुले पाए गए और चारों दुकानदारी करते रंगेहाथ पकड़े गए. इसके बाद अचंलाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को दी. जिसके बाद उन्होंने चारों दुकानों को सील करने का निर्देश दिया.
‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइड लाइन का करें पालन’
इधर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि पचम्बा क्षेत्र में वैसे दुकान जिन्हें बन्द रखने का निर्देश है. खुला पाया गया तो उसे भी सील किया जाएगा. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कोई भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जो गाइडलाइन है उसका उलंघन न करें. सीओ रवि भूषण ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की सख्ती से अनुपालन करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदार और आम जनता से स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन में सहयोग की भी अपील की है.