Ranchi : राजधानी समेत पूरे झारखंड में ठंड तेजी से बढ़ रही है. पूरे प्रदेश का मौसम में अगले चार दिनों तक बड़े बदलाव आने की संभावना कम है. 11 नवंबर से आसमान में हल्के बादल छा सकते है, लेकिन बारिश के आसार कम हैं. राज्य में अभी पश्चिम और उत्तर से आनेवाली ठंडी हवा का रुख है. इससे ठंड बढ़ रही है. गर्म कपड़ों के बगैर रात की सर्दी अब सता रही है. सुबह में सड़को पर लोग ठंढ से बचने के लिए गर्म कपड़ों में नजर आ रहे है.
इसे भी पढ़े – चतरा में फसल बीमा घोटाला-01: तीन साल बाद भी चल रही पुलिसिया जांच, खुला घूम रहे आरोपी
पिछले साल से इस बार ज्यादा लगेगी सर्दी
पिछले साल की तुलना में सर्दी इस बार ज्यादा है. न्यूनतम तापमान का पारा तेजी से नीचे आ रहा है. यह सामान्य न्यूनतम तापमान से चार डिग्री नीचे है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 4.0 डिग्री कम है. वही सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा. पिछले साल नौ नवंबर को रांची का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड बढ़ी है. झारखंड का मौसम पूरी तरह साफ है. ऐसी स्थिति में सर्द हवायें सीधे झारखंड आ रही हैं. दिन में चलने वाली हवा की रफ्तार तकरीबन 10 किमी प्रतिघंटा है. कभी-कभी रफ्तार बढ़ भी जाती है. इस वजह से ही दिन में खिली धूप का असर दिन ढ़लते ही खत्म हो रहा है. दिन भर धूप खत्म होते ही ठंड का अहसास हो रहा है. इससे रात में ठंड बढ़ जाती है. न्यूनतम तापमान गिरने का यही कारण है.
रांची समेत पूरे राज्य में रात के दौरान न्यूनतम तापमान में कमी आयी है. राजधानी के अलावा जमशेदपुर, डाल्टनगंज, बोकारो और चाईबासा जैसे शहरों में भी न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे है. सोमवार की सुबह चाईबासा सबसे सर्द शहर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा. आने वाले चार दिनों के दौरान आसमान में हल्के बादल छा सकते है. इससे रात के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन इससे ठंड पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़े – मुगमा एरिया के आउटसोर्सिंग कोलियरी में ग्रामीणों और ईसीएल की सुरक्षा टीम के बीच झड़प
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची समेत पूरे झारखंड का मौसम साफ है. इससे पश्चिमोत्तर दिशा से हवाओं का रुख सीधा झारखंड की ओर है. सर्द हवा आने की वजह से ही ठंड बढ़ने के साथ न्यूनतम का पारा इसके सामान्य तापमान से नीचे है. राजधानी समेत आसपास के हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान आसमान में आंशिक बादल छा सकते है. इससे सुबह और रात की ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है.
इसे भी पढ़े- Joe Biden के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका-भारत के रिश्ते पर क्या होगा असर