Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त रांची को चान्हो स्थित पकरियो गांव निवासी 12 वर्षीय आदिवासी बच्ची सरिता उरांव को उचित दवा एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त रांची ने सीडीपीओ को सरिता की स्थिति जानने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री को उपायुक्त ने अवगत कराया कि सरिता मानसिक रोग से ग्रस्त है. उसके माता पिता ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के लिये अपनी सहमति दी है.शनिवार को सरिता को रिनपास में भर्ती किया जायेगा.
बीमार हुयी और भूल गयी सब कुछ
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि सरिता दो वर्ष की उम्र में बीमार पड़ी थी. नौ दिनों तक उसे होश नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो सब कुछ भूल चुकी थी. इस स्थिति में कुछ अनहोनी न हो जाये, इसलिए उसके माता-पिता उसे पिछले सात साल से पैरों में रस्सी बांध घर पर रखते हैं. आर्थिक तंगी की वजह से परिजन बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हैं. इन बातों से अवगत होने के उपरांत मुख्यमंत्री ने बच्ची के बेहतर इलाज हेतु आदेश दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी बढ़ाये मदद के हाथ
लॉकडाउन में आम लोगों के मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी सरिता उरांव के इलाज के लिए आगे आये थे. उन्होंने कहा था कि ‘‘इस बच्ची के बारे में पढ़ा. जितना बेहतर हो सके, मैं इस बच्ची का इलाज कराऊंगा.