Ranchi : सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने निखिल नाम के युवक के एक्स पर किये गये पोस्ट पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए रांची डीसी को तत्काल जहाना खातून के समुचित इलाज और अन्य जरूरी मदद कर सूचित करने का निर्देश दिया है. दरअसल झारखंड आंदोलनकारी खलील अंसारी की पत्नी जहाना खातून को लेकर डोरंडा निवासी निखिल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री असाध्य रोग उपचार योजना के तहत मदद करने की अपील की. निखिल ने लिखा कि झारखंड के पुराने आंदोलनकारी सदस्य खलील अंसारी जी की धर्मपत्नी जहाना खातून जी के साथ दो वर्ष पहले एक दुर्घटना हुई. डोरंडा बाजार में एक गाय ने उनपर हमला किया था, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. इलाज के दौरान उनके कमर में डॉक्टर ने एक रॉड फिट किया था, जिसे ऑपरेशन के जरिये हटाना है. इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज में देरी हो रही है. उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. जहाना खातून चलने-फिरने में असमर्थ हैं. कई बार दर्द से बेहोश भी हो जाती हैं. अत: मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि मुख्यमंत्री असाध्य रोग उपचार योजना के तहत इनकी सहायता करें.
.@DC_Ranchi मामले का संज्ञान ले जहाना ख़ातून जी को समुचित इलाज एवं अन्य ज़रूरी मदद पहुँचाते हुए सूचित करें। https://t.co/JTWjUvLNPn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 10, 2024
Leave a Reply