राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बनारस (वाराणसी) पहुंचे. यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम ने बाबा विश्वनाथ महादेव जी से झारखंड वासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद सीएम काल भैरव के मंदिर पहुंचे और वहां भी माथा टेका. इस दौरान हेमंत की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी मौजूद रहीं. इससे पहले सीएम बनारस की गलियों में घूमे. उन्होंने कहा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. सीएम हेमंत सोरेने ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बनारस की सारी तस्वीरें साझा की है. पहले पोस्ट में सीएम बनारस की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. दूसरे पोस्ट में हेमंत ने चार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बाबा विश्वनाथ महादेव जी की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं. तीसरे पोस्ट में भी हेमंत ने चार फोटोज शेयर किया है. इसमें दोनों पति-पत्नी काल भैरव को हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं.
Leave a Reply