Ranchi : सीएम पद की शपथ लेने के बाद राजभवन से निकलकर हेमंत सोरेन सीधे प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व वे सिद्धू-कान्हू और बिरसा मुंडा को नमन किया. इस अवसर पर सचिवालय में झारखंड सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. राज्य के विकास के लिए अपनी पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए राज्य के विकास और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी इस मौके पर उपस्थित थीं. सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद, महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा, उपाध्यक्ष विनय वर्णवाल, रितेश कुमार, पीयूष कुमार, इरसाद आलम, दीप्ति, अवध, धर्मेंद्र इत्यादि भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –रांची: अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद
Leave a Reply