VINIT/ SAURAV
Ranchi: अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम हेमंत सोरेन से करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन सीएम आवास के लिए निकल गए. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम ने सीएम से अवैध खनन मामले से संबंधित सवाल किये. ईडी की ओर से नौ नवंबर को हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया था. समन के बाद मुख्यमंत्री गुरुवार को दिन के 11.53 बजे ईडी के समक्ष उपस्थित हुए,और ईडी ऑफिस से रात के 9.38 बजे बाहर निकले. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी ऑफिस पहुंची थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवाज पहुंचे, पसरा रहा सन्नाटा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर से सीधे अपने आवाज पहुंचे. वहां बाहर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि झारखंड कांग्रेस के मंत्री, विधायक मुख्यमंत्री आवास के अंदर बैठे रहे. सभी लोग मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. मंत्री आवास के अंदर बैठने वालों में कांग्रेस नेता डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक अनूप सिंह, दीपिका पांडे सिंह, मंत्री जगन्नाथ महतो, जोबा माजी जैसे नेता शामिल हैं.
सीएम ने हर सवाल का जवाब दिया- सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ईडी की मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि कल मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे .
मुख्यमंत्री पूरी तरह रिलैक्स नजर आये : राजेश कच्छप
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह रिलैक्स नजर आए. कहीं कोई संकट नहीं है. कल 12:00 यूपीए के तमाम विधायकों को मुख्यमंत्री निवास में बुलाया गया है. इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि हमलोग पहले भी सरकार के साथ थे और अभी भी सरकार के साथ हैं. यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं है.






