Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गढ़वा में राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम शामिल हुए. इस अवसर पर ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की.उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आज राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हूँ. यह महोत्सव झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति, लोक कला और परंपराओं का प्रतीक है. आप सभी का इस ऐतिहासिक महोत्सव में हार्दिक स्वागत है, जोहार.
आज राजकीय बंशीधर महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस पावन बेला पर आप सभी को राज्य सरकार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
इस मैदान में मैं पहली बार नहीं, कई बार आया हूं। मैं आप लोगों का आभार करता हूं, हाथ जोड़कर नमन करता हूं कि आप लोगों ने हमें कभी निराश नहीं किया।… pic.twitter.com/f2H5oOhHH6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 19, 2025
“>