Dhanbad : शुक्रवार की दोपहर सिटी सेंटर में भाजपा के मौन धरना कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समाज के अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति को भाजपा नेताओं के द्वारा बुरी तरह पिटने, थूक कर चटवाने और जय श्रीराम के नारे लगवाने के मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया. उन्होंने twitter पर जिलाधिकारी को इस मामले में कार्रवाई कर सूचित करने को कहा. इसके तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और बीजेपी के 8 से 10 वर्कर को गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी के जो वर्कर गिरफ्तार हुए हैं
बताया गया है कि बीजेपी के 8-10 वर्कर गिरफ्तार हुए हैं . इनके नाम हैं – जयंत चौधरी, बबलू सहाय, तमाल राय, जितेंद्र साव, पिंटू सिंह समेत 8 से 10 वर्कर. पुलिस इस संबंध में जानकारी नहीं दे रही है .
पी एम और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गालियां बकी थी 
बता दें कि सिटी सेंटर में बीजेपी के मौन धरना कार्यक्रम के दौरान एक आदमी आया और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गालियां बकने लगा. इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उसकी धुनाई कर दी थी. उससे थूककर चटवाया गया और जय श्री राम के नारे लगवाए गए. उसे पिटने के समय सांसद पी एन सिंह, विधायक राज सिंहा, जिला अध्यक्ष आदि भी वहां थे. लेकिन, किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
सीएम का आदेश 
यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई . इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और धनबाद उपायुक्त को ट्वीट कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि इस घटना को लेकर किसी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था.
प्रधानमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को गाली सहन नहीं : चंद्रशेखर सिंह
इस बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह साजिश का हिस्सा है . मामले की जांच होनी चाहिए . यह एकतरफा एक्शन है. हमलोग शांति से मौन धरना दे रहे थे, तो वह आदमी वहां कैसे पहुंचा? श्री सिंह ने कहा कि सीएम को मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को गाली बीजेपी के वर्कर सहन नहीं कर सके .
इरफान अंसारी की twitter पर सीएम से शिकायत
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने भी twitter पर सीएम हेमंत सोरेन से शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने धनबाद उपायुक्त को लिखा – “दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर सूचित करें . अमन -चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नही हैं”. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में कथित ढील को लेकर बीजेपी ने मौन धरना कार्यक्रम का आयोजन किया था.