Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को बजट 2022-23 के खर्चों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान सीएम हेमंत विभिन्न विभागों में खर्च की गयी राशि की समीक्षा करेंगे. यह बैठक दोपहर 1 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी. वित्त विभागों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बजट 2022-23 में अबतक विभिन्न विभागों द्वारा मिलाकर कुल 36.22 प्रतिशत राशि ही खर्च की गयी है. बैठक में मुख्यमंत्री विभागों को बजटीय राशि खर्च करने को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश भी दे सकते हैं.

कुछ महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अबतक खर्च की गयी राशि
ग्रामीण विकास विभाग – 28.67 प्रतिशत
महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा – 46.27 प्रतिशत
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग – 51.72 प्रतिशत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग – 30.60 प्रतिशत
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग – 18.70 प्रतिशत
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग – इसमें कृषि में 4.50 प्रतिशत, पशुपालन में 5.79 प्रतिशत और सहकारिता विभाग में 18.27 प्रतिशत राशि खर्च हुई है.
सड़क निर्माण विभाग – 42.24 प्रतिशत
नगर विकास विभाग – 17.91 प्रतिशत
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग – 26.74 प्रतिशत
अनसूचित जनजाति, जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 45.50 प्रतिशत.
उच्च, तकनीकि एवं कौशल विकास विभाग – 18.60 प्रतिशत
उद्योग विभाग – 36.26 प्रतिशत
योजना एवं विकास विभाग – 13.90 प्रतिशत

खान विभाग – 28.73 प्रतिशत

